कोलकाता के रेड रोड पर नमाज में हिस्सा लिया ममता बनर्जी ने
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोलकाता : ईद के अवसर पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को मोदी सरकार व भाजपा पर एक बार फिर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज देश में जो फूट डालो राज करो की नीति चल रही है, वो ठीक नहीं है। अलगाव की राजनीति चल रही है, वो भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि हम एकता चाहते हैं, हम सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा चाहते हैं। ममता ईद के मौके पर कोलकाता के रेड रोड पर लोगों को संबोधित कर रही थीं।
मुख्यमंत्री ने यहां ईद-उल-फितर के अवसर पर आयोजित नमाज में हिस्सा लिया। ममता ने कहा, दो साल से कोविड के चलते रेड रोड पर ईद के मौके पर लोग नहीं आ पा रहे थे, मुझे खुशी है कि फिर से ईद के अवसर पर यहां बड़ी संख्या में लोग आए हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल आगे बढ़े, देश आगे बढ़े, समाज में भाईचारा रहे, यही मैं कामना करती हूं। वहीं, ईद उल फितर के मौके पर कोलकाता के रेड रोड पर लोगों ने बारिश में नमाज अदा की। इधर इस कार्यक्रम में शरीक होने से पहले ममता कोलकाता के सोलह आना मस्जिद भी गईं और वहां लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चार से छह मई तक तीन दिनों के लिए बंगाल के दौरे पर रहेंगे। मालूम हो कि पिछले दो साल तक कोविड की वजह से ईद-उल-फितर के त्योहार पर रौनक जैसा कोई माहौल देखने को नहीं मिला। लोगों ने घर ही रहकर ईद की खुशियां मनाईं थी। लेकिन, इस बार सुबह से शहर सहित ग्रामीण अंचल में भी रौनक का माहौल देखने को मिला। अलग-अलग मस्जिदों में नमाज पढ़ने के बाद सुख शांति के लिए दुआ की गई।
ईद उल फितर को लेकर मुस्लिम समुदाय में अलग ही उत्साह है। सोमवार की रात्रि चांद का दीदार होते ही चेहरे खिल गए। एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी जाने लगी। हर किसी में उत्साह रहा। यहां तक कि अन्य समाज के लोग भी चांद दिखाई देने की जानकारी ले रहे थे। बच्चों से लेकर बड़े और महिलाओं में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया। घरों को सजाने के लिए झालरें और झूमर आदि की खरीदारी की गईं। इधर, मंगलवार को ईद-उल-फितर होने के मद्देनजर लोग त्योहार मनाने को सुबह से खरीदारी करने निकल गए थे। बाजारों में चूड़ी व श्रृंगार के समान की महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। ईद से पूर्व सबसे अधिक भीड़ ब्रांडेड रेडीमेड कपड़ों व जूतों की दुकानों पर नजर आई।
(जी.एन.एस)