नाबालिग लड़की से रेप पर ममता बयान – ‘यह उत्तर प्रदेश नहीं है। यहां किसी को भी प्यार करने की आजादी’
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोलकाता : सामूहिक दुष्कर्म में 14 साल की बच्ची की मौत के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है.
पीड़िता बर्थडे पार्टी में गई थी। परिजनों का आरोप है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी मौत हुई है। पुलिस ने मामले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता के 20 वर्षीय बेटे को गिरफ्तार किया है।
ममता बनर्जी ने कहा, “परिवार और पड़ोसियों को लड़की के प्रेम संबंध के बारे में पता था, अगर एक लड़का और लड़की प्यार में हैं, तो उन्हें रोकना मेरा काम नहीं है। यह उत्तर प्रदेश नहीं है। यहां किसी को भी प्यार करने की आजादी है।” उन्होंने कहा कि यदि कोई अपराध होता है तो कार्रवाई की जाएगी।
इस मुद्दे पर ममता बनर्जी ने कई सवाल खड़े किए हैं. ममता बनर्जी ने पूछा है कि क्या रेप की कोई और वजह थी? आप ही बताइए अगर 5 तारीख को किसी की मौत हो गई और कुछ शंकाएं और शिकायतें हैं तो उसी दिन शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई गई? क्या आपने आगे बढ़कर शव को दफना दिया? मैं यहां एक सामान्य व्यक्ति की तरह बोल रही हूं, जो कुछ नहीं जानता। पुलिस को सबूत कैसे मिलेंगे?
ममता बनर्जी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने घटना को सार्वजनिक करने के लिए मीडिया की भी आलोचना की। ममता बनर्जी से पूछा- यहां कितने ही त्यौहार मनाए जाते हैं, लेकिन होता कुछ नहीं। लेकिन छोटी सी घटना हो भी जाए तो हमें अच्छा नहीं लगता। इसमें कितना विवाद है। पुलिस को अभी पता नहीं है। आप कह रहे हैं कि बच्ची की रेप के बाद मौत हुई है. क्या यह रेप था या वो प्रेग्नेंट थी या फिर यह प्रेम प्रसंग था? क्या आपने पूछताछ की?
इस बीच परिवार ने तृणमूल कांग्रेस नेता पर अंतिम संस्कार के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विपक्षी समूहों ने विधानसभा के बहिष्कार का आह्वान किया। बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि लोगों को मुख्यमंत्री चुनने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. वे किस भाषा का प्रयोग कर रही हैं? सुवेंदु के अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपना चेहरा फिनाइल और ब्लीचिंग पाउडर से धोना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अगर लड़की का परिवार सीबीआई जांच चाहता है तो हम उसका समर्थन करेंगे।’