ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जरवल रोड बहराइच : जरवल रोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जतौरा के निकट अज्ञात ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर। सोमवार सुबह जतौरा के कुर्मिन पुरवा के निकट संतराम कुटिया के सामने रेलवे ट्रैक पर अज्ञात ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । कीमैन राजेश कुमार यादव लाइन चेक कर रहे थे तभी पिलर संख्या 699/5 के नजदीक पहुँचने पर देखा कि अप लाइन पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, कीमैन ने तुरन्त इसकी सूचना जरवल रोड स्टेशन व 108 एम्बुलेंस को दी। युवक की जेब से उसका आधार कार्ड मिला है, जिसपर उसका नाम अजीत प्रताप सिंह पुत्र बिरेंद्र सिंह (28) निवासी बसुआपुर जिला सिवान, बिहार है। मौके पर पहुँची एम्बुलेंस से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद लाया गया जहां पर उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।