नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल जी ने माना मंडल रायपुर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम में चंद्रयान की सफलता का जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने सितंबर महीने में होने वाली जी-20 समिट के बारे में भी बताया.
रायपुर: मन की बात कार्यक्रम का आज 104वां एपिसोड प्रसारित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (नरेंद्र मोदी) ने आज देशवासियों का अभिनंदन किया। हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम प्रसारित होता है। पीएम मोदी ने कहा कि सावन का महीना, उत्सव और उल्लास का महीना, चंद्रयान की सफलता ने उत्सव के इस माहौल को कई गुना बढ़ा दिया है। चंद्रयान को चंद्रमा पर भेजने में तीन दिन से ज्यादा का समय लग रहा है. ये सफलता इतनी बड़ी है कि इसकी जितनी चर्चा की जाए, वो कम है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब आज आपसे बात कर रहे हैं तो एक पुरानी मेरी बात कविता की कुथ पंक्तियाँ याद आ रही हैं। आकाश में सिर पर्वत, घने जंगल को चिरकर, रोशनी का संकल्प ले, अभी तो सूरज उग आया है। दृढ़ के साथ, हर मुश्किल को पार कर, घोर अँधेरे को, अभी तो सूरज उगा है। आकाश में सिर पर्वत, घने जंगलों को चिरकर, अभी तो सूरज उगा है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल जी कार्यक्रम को सुना
छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल जी ने बूथ नंबर 222, शक्ति केंद्र क्रमांक 08, नंदी चौक, अमलीडीह बस्ती, माना मंडल रायपुर, अम्लीडीह रायपुर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री जी के मन की बात कार्यक्रम को लाइव देखा। कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद उन्होंने बताया कि ‘विकसित भारत’ के विजन और मानव-कल्याण के दृष्टि-पथ कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी ने आज ‘मेरी माटी, मेरा देश’ के अंतर्गत सितंबर में देश के गांव-गांव में, हर घर से मिट्टी जमा करने के अभियान और अक्टूबर में ‘अमृत कलश यात्रा’ में सम्मलित होने का आह्वान किया है। ‘आजादी के अमृत काल’ में देश को एकात्मता के सूत्र में पिरोने की यह पावन यात्रा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के भाव के साथ 140 करोड़ देश वासियों को जोड़ने जा रही है।
बूथ नंबर 222, शक्ति केंद्र क्रमांक 08, नंदी चौक, अमलीडीह बस्ती, अम्लीडीह रायपुर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मन की बात कार्यक्रम को लाइव देखा।#MannkiBaat pic.twitter.com/hNxUKHuoYp
— Narayan Chandel (@narayan_chandel) August 27, 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष श्री नारायण चंदेल जी ने माना मंडल रायपुर में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सुना।#MannKiBaat pic.twitter.com/fCm7bBEpQD
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 27, 2023
‘संकल्प के कुछ सूरज चांद पर भी उगते हैं’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे परिवारजनों, 23 अगस्त को भारत और भारत के चंद्रयान ने ये साबित कर दिया कि संकल्प का कोई सूरज चंद्रमा पर भी उगता है। मिशन चंद्रयान नए भारत की उस भावना का प्रतीक बन गया है, जो हर हाल में जीतना चाहता है और हर हाल में जीतना भी जानता है। जहां नारी शक्ति की शक्ति जुड़ जाती है, वहां असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है।
भारत का मिशन चंद्रयान भी नारी शक्ति का जीता जागता उदाहरण है। इस पूरे मिशन में कई महिला वैज्ञानिक और इंजीनियर सीधे तौर पर शामिल रही हैं। भारत की बेटियां अब अनंत माने जाने वाले अंतरिक्ष को भी चुनौती दे रही हैं। जब किसी देश की बेटियां इतनी महत्वाकांक्षी हो जाएं तो उस देश को विकसित बनने से कौन रोक सकता है। जब सभी ने प्रयास किया तो सफलता भी मिली। यह चंद्रयान-3 की सबसे बड़ी सफलता है.