Mann Ki Baat Live:पीएम मोदी की मन की बात…छत्तीसगढ़ के पद्मश्री हेमचंद मांझी के योगदान का किया जिक्र, आप भी पढ़ें
अपने मन की बात में पीएम ने रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का भी जिक्र किया। कहा, ‘अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर ने देश के करोड़ों लोगों को मानो एक सूत्र में बांध दिया
नई दिल्ली, Mann Ki Baat Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस साल की अपनी पहली मन की बात में देशवासियों को संबोधित किया. उन्होंने सभी को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी ने गणतंत्र का पर्व धूमधाम से मनाया. पीएम ने कहा, ‘इस साल हमारे संविधान के भी 75 साल पूरे हो रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट के भी 75 साल पूरे हो रहे हैं. हमारे लोकतंत्र का यह पर्व भारत को लोकतंत्र की जननी के रूप में और मजबूत करता है।
पीएम ने अपने मन की बात में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का भी जिक्र किया
कहा, ‘अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का अवसर देश के करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांधता नजर आया. सबके भाव एक हैं, सबकी भक्ति एक है, सबके शब्दों में राम हैं… देश के कई लोगों ने राम भजन गाए और उन्हें श्री राम के चरणों में समर्पित किया। 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने रामज्योति जलाई और दिवाली मनाई |
हेमचंद मांझी को किया याद मन की बात में
उन्होंने उन हस्तियों को भी याद किया जिन्हें इस साल पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस बार छत्तीसगढ़ के हेमचंद मांझी को भी पद्म पुरस्कार मिला है. वैद्यराज हेमचंद मांझी भी आयुष चिकित्सा पद्धति से लोगों का इलाज करते हैं। वह 5 दशकों से अधिक समय से छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में गरीब मरीजों की सेवा कर रहे हैं। वहीं, सुश्री यानुंग अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं और एक हर्बल औषधीय विशेषज्ञ हैं।उन्होंने आदि जनजाति की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली को पुनर्जीवित करने के लिए बहुत काम किया है। इस योगदान के लिए इस बार उन्हें पद्म पुरस्कार भी दिया गया है |