मौजूदा न्यूजीलैंड टीम के कई क्रिकेटर्स संन्यास ले लेंगे : रॉस टेलर

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
आकलैंड : न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रॉस टेलर का मानना है कि वेस्ट इंडीज और अमेरिका में 2024 में संयुक्त रूप से होने वाले अगले टी20 विश्व कप तक ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप में खेली मौजूदा टीम के कई क्रिकेटर्स संन्यास ले लेंगे। न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा टीम के कई खिलाड़ी 30 के दशक के मध्य में हैं और खिलाड़ियों को अपने देश की तरफ से खेलने से पैसे के मामले में भी ज्यादा फायदा नहीं मिल रहा है।
न्यूजीलैंड 2021 में पिछले विश्व कप में उपविजेता रहा था लेकिन इस बार उसे सेमीफाइनल में पाकिस्तान से सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। टेलर ने कहा, “इनमें से कई खिलाड़ी 35, 36 वर्ष के हैं और यह ज्यादा उम्र नहीं है लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट में हमारे खिलाड़ियों को ज्यादा पैसा नहीं मिलता है, इसलिए वे अपने करियर के बारे में अलग फैसला कर सकते हैं।” उन्होंने कहा, “युवा खिलाड़ियों को चुनौती संभालने के लिए तैयार रहना चाहिए जब उम्रदराज खिलाड़ी संन्यास ले लें।”
टेलर ने साथ ही कहा, “ग्लेन फिलिप्स पाकिस्तान के खिलाफ चल नहीं पाए लेकिन वह न्यूजीलैंड के लिहाज से उसके प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। यह एक उम्रदराज होती टीम है। इसलिए ग्लेन और फिन एलेन जैसे युवा खिलाड़ियों को चुनौती संभालनी होगी जब उम्रदराज खिलाड़ी अपने संन्यास की घोषणा कर दें।
(जी.एन.एस)