धरती पर तेजी से हो रहे पर्यावरणी बदलाव से पैदा हो रहे हैं अनेक खतरे : राघव शर्मा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ऊना : रविवार को डी.सी. ऊना राघव शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट वेयरहाऊस परिसर के सामने पौधारोपण किया। इस मौका पर उन्होंने कहा कि धरती पर तेजी से हो रहे पर्यावरणी बदलाव से न केवल मानव बल्कि सभी जीव-जंतुओं के जीवन के लिए अनेको खतरे पैदा हो रहे हैं। ऐसे में आज पृथ्वी के संरक्षण के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि हम आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ अच्छा छोड़ कर जा सकें।
चुनाव आयोग की ओर से निर्देश थे कि विश्व पर्यावरण दिवसर पर ई.वी.एम. वेयर हाऊस में पौधा रोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों तक पहुंचाना है। राघव शर्मा ने कहा कि पर्यावरण हमारा सांझा संसाधन है कोई इसका अकेला स्वामी नहीं है। हम सब लोग इससे जीवन का निर्वहन करते हैं।
इस मौके पर पांच पौधे रोपित किए गए जिसमें आम, आंवला, बहेडा तथा अर्जुन शामिल हैं। डी.सी. ने लोगों से अपील की कि वह आगामी मॉनसून के सीजन में अधिक से पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका दर्ज करें। इस अवसर पर तहसीलदार (इलैक्शन) वीना कुमारी, नायब तहसीलदार (इलैक्शन) अजय शर्मा, आनंदा किरण, कमलदीप, विशाल सहित वन विभाग के अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे।
(जी.एन.एस)