सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपए बढ़ा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,01,043.69 करोड़ रुपए चढ़ गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज रहीं। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 764.37 अंक या 1.33 प्रतिशत के लाभ में रहा। बुधवार को दशहरा पर बाजार में अवकाश था।
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 37,581.61 करोड़ रुपए चढ़कर 16,46,182.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। टीसीएस के बाजार मूल्यांकन में 22,082.37 करोड़ रुपए का उछाल आया और यह 11,21,480.95 करोड़ रुपए रहा। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 16,263.25 करोड़ रुपए बढ़कर 6,10,871.36 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक की 13,433.27 करोड़ रुपए के लाभ के साथ 6,14,589.87 करोड़ रुपए रही।
(जी.एन.एस)