शादीशुदा मुस्लिम युवक पर गलत हरकत करने का आरोप, हिंदूवादी संगठन ने किया हंगामा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
इंदौर। राऊ थाने में शुक्रवार रात हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। पदाधिकारी एक शादीशुदा मुस्लिम युवक को पकड़कर थाने लेकर पहुंचे थे। उन्होंने युवक पर धर्म छुपाकर पहले नाबालिग छात्रा से दोस्ती करने और फिर गलत हरकत करने का आरोप लगाया। छात्रा के परिजनों और हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने युवक के मोबाइल से मिली 35 लड़कियों की वॉट्सएप चैटिंग भी पुलिस को सौंपी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। TI नरेन्द्र रघुवंशी के मुताबिक 17 साल की नाबालिग छात्रा की शिकायत पर सद्दाम पटेल निवासी राऊ के खिलाफ छेड़छाड़ और SC-ST एक्ट के मामले में कार्रवाई की गई है। पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार को सद्दाम ने मुझे कॉल कर मिलने बुलाया। फिर मेरा हाथ पकड़कर मेरे साथ गलत हरकत की। छात्रा ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। परिजन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और सद्दाम को थाने लेकर पहुंचे।