हैवेल्स के सीएफएल गोदाम में भीषण आग लग जाने से करोडो का नुकसान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : अलवर जिले के नीमराना के रीको ओधोगिक क्षेत्र में स्थित हैवेल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के सीएफएल गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से करोडो का नुकसान हो गया है। आग की सूचना लगते ही नीमराना, बहरोड़ की दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। अभी आग लगाने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
बताया गया है कि देर रात नीमराना के निर्यात संवर्धन औधोगिक पार्क स्थित हैवेल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी में अचानक आग लग गई। बिजली के उपकरण बनाने वाली हैवेल्स इंडिया लिमिटेड कंपनी के सीएफएल गोदाम में आग लगी थी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कुछ ही देर में आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी।
भीषण आग को देखते हुए प्रशासन के द्वारा कोटपुतली, भिवाड़ी, खैरथल बावल हरियाणा से दमकलें और बुलाई गई है। साथ हीं, आग लगने की जानकारी लगते लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस प्रशासन के द्वारा लोगों को दूर रहने की अपील की और कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। इस दौरान कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी और भिवाड़ी एसपी शांतनु कुमार सिंह भी नीमराना पहुंचे और पूरी जानकारी ली है। आग से करोड़ों रुपये के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।
(जी.एन.एस)