तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पालघर : महाराष्ट्र के पालघर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए थे आग बुझाने का कार्य जारी है। फोटो से आग की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पूरे आसमान में काला धुआं फैल गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
आसमान में काले धुएं का गुबार फैलता ही जा रहा है जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। घटनास्थल पर दमकल के कई वाहन, घायलों के लिए एंबुलेंस और लोगों की मदद के लिए पुलिसकर्मी मौजूद हैं। हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये आग ज्वलनशील केमिकल की वजह से फैली होगी। केमिकल फैक्ट्री में लगी इस आग से काफी ज्यादा नुकसान की आशंका है। आग पर काबू पाने के लिए फोम का प्रयोग किया जा रहा है। आग इतनी भयावह है कि इसे बुझाने में कई घंटो का समय लग सकता है।
मुंबई के खार वेस्ट इलाके में सुबह 11 बजे भीषण आग लगने की खबर मिली है। आग नाथन विला बिल्डिंग की चौथी मंजिल में लगी है। आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाड़ियां और 4 जेट मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का काम जारी है और पूरी सोसायटी को खाली करा लिया गया है। दमकल कर्मियों के अनुसार ये लेवल 2 की आग बतायी जा रही है। इसमें अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
(जी.एन.एस)