पुणे में लगी भीषण आग, 12 दुकानें जलकर खाक
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पुणे : महाराष्ट्र के पुणे जिले के खराडी में बुधवार सुबह लगी भीषण आग के कारण कम से कम 12 दुकानें जलकर खाक हो गईं। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन इससे करोड़ों का नुकसान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि आग उबाले नगर इलाके में सुबह करीब साढ़े नौ बजे लगी और कुछ ही देर में आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। एक अधिकारी ने कहा ”छह पानी के टैंकरों ने सुबह साढ़े 10 बजे तक आग बुझा ली थी।” आग लगने के असल कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
(जी.एन.एस)