झुग्गी में भीषण आग, 100 गायों की मौके पर ही मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में एक झुग्गी में भीषण आग लग गई, जिसमें 100 गायों की मौके पर ही मौत हो गई। इंदिरापुरम में सोमवार को एक झुग्गी में आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को फोन किया। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
दुर्घटना की जानकारी देते हुए श्री कृष्ण गोसेव के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि मलबे से लगी आग से 100 से अधिक गायों की मौत हो गयी है. इस भीषण हादसे से क्षेत्र के नागरिकों में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंचकर गाजियाबाद के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना की जानकारी ली.
मिली जानकारी के अनुसार मलिन बस्ती के किनारे कूड़े का ढेर लगा हुआ था. एक छोटी सी आग थी और यह एक बड़ी आग में बदल गई। पूरा इलाका आग की लपटों में घिर गया और इलाके से धुंआ उठ रहा था। आग लगने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पानी डाल कर आग पर काबू पाना शुरू किया. लेकिन तेज हवाओं के कारण आग बढ़ती रही। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब झुग्गी में रखे एक घरेलू सिलेंडर में विस्फोट हो गया. आग जल्द ही हिंसक हो गई। इस हादसे में 100 गायों की मौत हो गई है.