भाजपा जिला कोषाध्यक्ष के भतीजों ने भाजपा मीडिया प्रभारी के साथ की मारपीट
करीब दो दर्जन लोगों ने घर में घुसकर किया हमला, कोतवाली थाने में मामला दर्ज

शाजापुर. कोतवाली थाना क्षेत्र के महूपुरा में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष किरण ठाकुर के भतीजे और उनके साथी भाजपा मीडिया प्रभारी विजय जोशी और उनके भाइयों के घर में घुस गए। विजय जोशी की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर के भतीजों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. विवाद का यह मामला शहर की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है |
कोतवाली थाने से मिली जानकारी के अनुसार विजय पुत्र कमल जोशी उम्र 36 वर्ष निवासी महूपुरा शाजापुर ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह भाजपा जिला मीडिया प्रभारी है। 26 अगस्त को भाजपा पार्टी की बात को लेकर महूपुरा निवासी भाजपा नेत्री किरण ठाकुर से मेरा विवाद हो गया था। इन लोगों ने मुझे लात-घूंसों और डंडों से पीटा. जब मेरे भाई अमर जोशी और विशाल जोशी मुझे बचाने आये तो सभी ने उनके साथ भी मारपीट की. मामले में पुलिस ने उदित ठाकुर, दीपंजय ठाकुर, विशाल ठाकुर, नरेश ठाकुर व अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है |
तिरंगा यात्रा में भी नेताओं के बीच हुआ था विवाद
14 अगस्त को जिला प्रशासन की ओर से निकाली गयी तिरंगा यात्रा में भाजपा नेताओं के बीच गाली-गलौज को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच खींचतान जगजाहिर है। वहीं, बीजेपी जिला कोषाध्यक्ष और बीजेपी प्रेस प्रवक्ता के बीच जमकर मारपीट हुई. चुनावी साल में बीजेपी में सामने आ रहा यह विवाद पार्टी और सरकार के लिए चिंता का विषय है. यूं भी शाजापुर जिले की तीन विधानसभा सीटों में से दो कांग्रेस काबिज है। अगर भाजपा नेता एेसे ही आपस में लड़ते रहे तो इससे चुनाव में नुकसान की संभावना रहेगी।
अच्छी बात नहीं
जो विवाद हुआ वह अच्छी बात नहीं है. इस प्रकार की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए. हमने दोनों पक्षों को समझाया है, साथ बैठकर आगे चर्चा करेंगे। मैं खुद इस विवाद से आहत हूं, पार्टी में ऐसे विवाद नहीं होने चाहिए |
दुश्मनी के चलते हुआ हमला
बीजेपी कार्यालय में पिछले दिनों हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर बीजेपी नेता से बहस हो गई थी. उन्होंने मुझे धमकी भी दी. रविवार को जब मैं शाजापुर लौटा तो मैं बाहर था तो भाजपा नेता किरण ठाकुर के कहने पर उनके परिवार के युवक अपने दोस्तों के साथ मेरे घर में घुस आए और जानलेवा हमला कर दिया। मैंने कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठजनों को भी सूचित कर दिया है।विजय जोशी, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा
मेरी कोई भूमिका नहीं, मेरा नाम लेना गलत
मेरी विजय जोशी से कोई बहस नहीं हुई। जिस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. उस दिन भी मैं शाजापुर में नहीं था. रविवार को जब झगड़ा हुआ तो मैं शाजापुर में नहीं था। मेरे भतीजों से झगड़ा किसी निजी मामले को लेकर हुआ होगा. मुझे न तो इसकी जानकारी है और न ही इसमें मेरी कोई भूमिका है |