बिहार के हर जिले में खोला जाएगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज की तरह ही राज्य के हर जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोला जाएगा। मुख्यमंत्री ने भोजपुर जिले के कोईलवर में बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान के निर्मित परिसर का उद्घाटन करते हुए कहा कि उनकी सरकार अपनी तरफ से अधिक से अधिक अस्पताल बनवाएगी ताकि किसी को इलाज कराने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी कोशिश सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाने की है। सभी जगह नर्सिंग कॉलेज भी बनाए जा रहे हैं, इसमें लोग पढ़ेंगे और उन्हें काम करने का भी मौका मिलेगा। वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवसर मिले। उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र ने राज्य में आठ मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया था लेकिन आज तक पैसा नहीं मिला।
(जी.एन.एस)