गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बैसाखी पर्व की तैयारियों को लेकर हुई मीटिंग
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामपुर | गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बैसाखी पर्व की तैयारियों को लेकर मीटिंग हुई ।जिसमें गुरुद्वारा प्रधान सरदार निर्मल सिंह मौजूद रहे। इस मौके पर अवतार सिंह ने बताया कि कल सुबह 7:00 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से नगर कीर्तन निकाला जाएगा जोकि गोविंद पार्क होते हुए गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार राधा रोड से होता हुआ आदर्श कॉलोनी टैक्सी स्टैंड रोड से होता हुआ वापिस गुरद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में 10:00 बजे समापन होगा उसके बाद निशांत सर का चोला चढ़ाया जाएगा 11 तारीख को स्त्री सत्संग सभा की ओर से कीर्तन किया जाएगा जिसकी समाप्ति शाम 7:00 बजे होगी उपरांत गुरु का लंगर अटूट बताया जाएगा 12 तारीख को अखंड पाठ साहिब की आरंभ होगी 13 तारीख को अमृत संचार होगा 14 तारीख को बैसाखी पर्व बड़े धूमधाम के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में मनाया जाएगा प्रधान सरदार निर्मल सिंह जी के मुताबिक सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। सभी को जिम्मेदारी दे दी गई है इस मौके पर प्रधान सरदार निर्मल सिंह सेक्रेटरी सरदार मनमीत सिंह अमरजोत कपूर जसपाल सिंह वादी जग जोत सिंह सुरेंद्र सिंह अजमानी तीरथ सिंह अवतार सिंह मौजूद रहे।
(जी.एन.एस)