पोलैंड की एक कोयला खदान में मीथेन विस्फोट, चार लोगों की मौत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
वारसॉ : दक्षिणी पोलैंड की एक कोयला खदान में मीथेन विस्फोट हो गया जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 19 जख्मी हो गए तथा सात अन्य लापता हैं। धमाका स्थानीय समयनुसार रात सवा 12 बजे पावलोविस में पनिओवेक खदान में हुआ जो जेएसडब्ल्यू खनन कंपनी द्वारा संचालित है। आग की वजह से बचाव अभियान को रोकना पड़ा है। खनन अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान सात बचावकर्ताओं से संपर्क टूट गया है। एक अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत नाजुक है। उनके शरीर का बड़ा हिस्सा जल गया है।
(जी.एन.एस)