Trending
मंत्री मोहम्मद अकबर ने ठोकी दावेदारी
प्रदेश में विधानसभा में चुनाव मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी अपनी दोवदारी पेश कर दी है

कवर्धा : सीजी विधानसभा चुनाव 2023 राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। जहां एक तरफ बीजेपी अपनी पार्टी को मजबूत कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के लिए चुनौती बनी हुई है. कांग्रेस नेता अलग-अलग विधानसभा सीटों से दावेदारी कर रहे हैं. वहीं, आज मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी अपना पक्ष रखा है.
जानकारी के मुताबिक मंत्री अकबरे ने कवर्धा से दावेदारी पेश की है. आपको बता दें कि मंत्री अकबर ने दावा प्रपत्र संस्था को सौंप दिया है. इसके अलावा विधायक ममता चंद्राकर ने पंडरिया से दोबारा दावेदारी की है। आवेदन जिला अध्यक्ष व प्रखंड अध्यक्ष को सौंपा गया है.