विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने 45 योजनाओं की आधारशिला रखी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गढ़वा : झारखंड सरकार के पेयजल स्वच्छता मंत्री व गढ़वा विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 45 योजनाओं की आधारशिला रखी। मंत्री ने पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर इन योजनाओं का शिलान्यास किया।
इन योजनाओं में मुख्य रूप से 3 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सोनपुरवा में अत्याधुनिक सर्व सुविधा संपन्न बस स्टैंड, करीब दो करोड़, 71 लाख रुपए की लागत से मंझियाव मोड़ के समीप सरस्वती नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण एवं मंझियांव मोड़ का सुंदरीकरण व हाई फ्लैग मास्ट का अधिष्ठापन शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा शहर के मझियांव मोड़ पर स्थित सरस्वती का नदी पुल वर्षो से जर्जर हो गया था। यह अंतरराज्यीय मार्ग है, जिसके कारण आवागमन में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अब इसका निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बस स्टैंड परिसर में वर्तमान में 40 दुकानों का निर्माण किया जाएगा ताकि यहां दुकान लगाने वाले लोग बेदखल नहीं हो। इसके अलावा 100 अन्य दुकानों का भी निर्माण होगा, जिससे अन्य लोगों के रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सोच गढ़वा को विकसित जिलों में शामिल करना है।
(जी.एन.एस)