जम्मू के केंद्रीय कारागार से मोबाइल फोन और एक इंटरनेट डोंगल जब्त
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : शहर के बाहरी इलाके में स्थित कड़ी सुरक्षा वाले कोट भलवाल केंद्रीय कारागार से मोबाइल फोन और एक इंटरनेट डोंगल जब्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि जेल अधिकारियों ने नियमित जांच के दौरान यह बरामदगी की। अधिकारियों ने बताया कि एक बैरक के शौचालय के पास एक पॉलीथिन बैग में चार मोबाइल और एक इंटरनेट डोंगल छिपा कर रखे गये थे। उन्होंने बताया कि अधिकारी मामले के संबंध में सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे की जांच के लिए मोबाइल फोन साइबर अपराध विभाग को सौंप दिए गए हैं।
(जी.एन.एस)