‘स्पिन की कला को नष्ट कर दिया’, गौतम गंभीर ने साधा आईसीसी के इस नियम पर निशाना

'स्पिन की कला को नष्ट कर दिया', गौतम गंभीर ने साधा आईसीसी के इस नियम पर निशाना
हरभजन सिंह ने उजागर की विश्व कप स्क्वॉड की कमी, बताया एक अन्य पेसर की खलेगी कमी, रिंकू पर भी की चर्चा

'निराशाजनक सीजन के बाद नीता अंबानी ने किया टीम को संबोधित

नई दिल्ली
 पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आईसीसी पर निशाना साधा है। उन्होंने बोर्ड पर स्पिन की कला को नष्ट करने का आरोप लगाया है। दरअसल, वनडे क्रिकेट में दो नई गेंदों के साथ 50 ओवर फेंके जाते हैं। इससे स्पिनर्स अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहते हैं। अब गंभीर ने आईसीसी को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिले तो वह दो गेंदों वाले नियम को पूरी तरह से खत्म कर दें।

गंभीर ने कहा, "सफेद गेंद वाले क्रिकेट में जो सबसे खराब चीज हुई है वह है दो नई गेंदों का आना। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि आपने एक गेम से फिंगर स्पिनर का पूरा कौशल छीन लिया है, चाहे वह बाएं हाथ का स्पिनर हो या ऑफ स्पिनर हो। आपके पास दो नई गेंदें हैं और अंदर पांच फील्डर हैं। आप एक फिंगर स्पिनर से कैसे उम्मीद करते हैं कि वह सतह से कुछ भी निकालेगा और उसे अंतिम 11 में शामिल किया जाएगा? यह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में सबसे खराब चीज है।"

रविचंद्रन अश्विन और नाथन लॉयन के करियर पर बोले गंभीर
इस दौरान गंभीर ने रविचंद्रन अश्विन और नाथन लॉयन के करियर पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इस नियम की वजह से सफेद गेंद क्रिकेट में दोनों स्पिनर्स का करियर छोटा रह गया। पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "मैंने इसे हर जगह कहा है। इस नियम ने दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ फिंगर स्पिनरों को छीन लिया है, जिन्हें अधिक सफेद गेंद क्रिकेट खेलना चाहिए था, आप (अश्विन) और नाथन लियोन। आप लोगों के नहीं खेलने का कारण यह था कि आपके लिए कुछ भी नहीं था, इन सभी बाधाओं के बावजूद एक सपाट ट्रैक पर छोटी बाउंड्री पर पावर हिटर के साथ और डीआरएस के साथ भी।"

'मैं इस नियम को खत्म कर दूंगा'
कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर ने बताया कि उन्हें कभी मौका मिला तो वह इस नियम को खत्म कर देंगे। गंभीर ने कहा, "आईसीसी का काम हर तरह के गेंदबाज को बढ़ावा देना है, जो ऑफ स्पिनर या फिंगर स्पिनर बनना चाहता है। मुझे बताएं कि अब कितने युवा स्पिन गेंदबाजी की कला अपनाना चाहते हैं? कोई नहीं, क्योंकि वे जानते हैं कि सफेद गेंद क्रिकेट में उनका कोई भविष्य नहीं है। अगर मेरा वश चले तो मैं सफेद क्रिकेट में दो नई गेंद डालने के नियम से निकाल दूं। मुझे लगता है कि यह क्रिकेट में हुई सबसे बुरी चीज है। मुझे लगता है कि आईसीसी ने गड़बड़ कर दी है। उम्मीद है कि वे आगे चलकर इसे बदल सकते हैं और एक वनडे मैच के पूरे 50 ओवरों के लिए केवल एक गेंद का उपयोग कर सकते हैं।"

 

हरभजन सिंह ने उजागर की विश्व कप स्क्वॉड की कमी, बताया एक अन्य पेसर की खलेगी कमी, रिंकू पर भी की चर्चा

नई दिल्ली
 पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड पर चर्चा की। उनका मानना है कि टीम में चार तेज गेंदबाजों को मौका दिया जाना चाहिए थे। इस दौरान उन्होंने चार स्पिनर्स को मौका देने पर भी सवाल उठाए हैं। भज्जी ने कहा कि चार स्पिनर बहुत ज्यादा हैं, तीन ही काफी थे।

टी20 विश्व कप की शुरुआत एक जून से वेस्टइंडीज-अमेरिका की सह-मेजबानी में हो रही है, जबकि फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेलती दिखेगी। वहीं, हार्दिक पांड्या उपकप्तानी करते दिखेंगे। टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं।

रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिला मौका?
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार रिंकू सिंह को मौका नहीं दिया। इस पर भज्जी ने चर्चा की। उन्होंने कहा, "टीम कुल मिलाकर अच्छी है, लेकिन मुझे लगता है कि टीम में एक तेज गेंदबाज कम है और रिंकू सिंह को शामिल किया जाना चाहिए था। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो 20 गेंदों में 60 रन बनाकर भारत को जीत दिला सकते हैं। चार स्पिनर बहुत ज्यादा हैं, तीन ही काफी थे। एक मैच में चार स्पिनर कभी भी एक साथ नहीं खेलेंगे। अब जब टीम का चयन हो गया है तो मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कप वापस लाओ।"

पंत-सैमसन को मिला मौका
टीम में दो विकेटकीपर शामिल किए गए हैं। इनमें ऋषभ पंत और संजू सैमसन शामिल हैं। वहीं, केएल राहुल को टीम से बाहर कर दिया है। राहुल पिछले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के हिस्सा थे। पूर्व गेंदबाज ने कहा, "ऋषभ पंत आईपीएल में अच्छा खेल रहे थे। चोट से बाहर आने के बाद वह फिट दिख रहे थे, उनकी विकेटकीपिंग अच्छी थी। बल्लेबाजी भी अपनी सर्वश्रेष्ठ स्थिति में नहीं थी लेकिन अच्छी थी। इसलिए मुझे लगता है कि यह फैसला ठीक है। लेकिन संजू सैमसन बहुत अच्छा खेल रहे हैं। इसलिए मैं चाहूंगा कि संजू सैमसन को पहले मौका दिया जाए क्योंकि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं…यह देखकर अच्छा लग रहा है कि ऋषभ पंत वापस आ गए हैं। मुझे उम्मीद है कि ऋषभ पंत भारत के लिए अच्छा खेलेंगे और कुछ खास करेंगे।"

पांच जून को पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नसऊ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर नौ जून को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 12 जून को भारत को यूएसए और 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलना है।

भज्जी ने कहा, "कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह टूर्नामेंट कैसा है, इसे जीतना आसान नहीं है, खासकर विश्व कप। मुख्य टूर्नामेंट कैरेबियन में शुरू होगा लेकिन उससे पहले, पाकिस्तान के साथ हमारा खेल भारत के लिए गति निर्धारित करेगा… मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत वह मैच जीतेंगे क्योंकि हमारा रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और हमारी टीम भी उनसे काफी बेहतर है लेकिन असली टूर्नामेंट कैरेबियन में शुरू होगा जहां हमारे सभी मैच ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड या न्यूजीलैंड के खिलाफ होंगे, फिर वहां प्रतिस्पर्धा होगी। देखना दिलचस्प है।"

पांड्या की कप्तानी पर भज्जी ने की चर्चा
आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी में बदलाव देखने को मिला। रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम के नेतृत्व का जिम्मा सौंपा गया। उनकी अगुवाई में एमआई कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। अब हरभजन सिंह ने हार्दिक पंड्या के आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने पर चर्चा की। उन्होंने कहा, "मैंने 10 साल तक मुंबई इंडियंस के साथ खेला है।

टीम प्रबंधन बहुत अच्छा है लेकिन इस फैसले ने उन्हें उल्टा कर दिया। हार्दिक पंड्या को बनाते समय प्रबंधन भविष्य के बारे में सोच रहा था।" कप्तान लेकिन यह टीम के साथ सेट नहीं था, जब टीम खेल रही थी तो ऐसा लग रहा था कि कप्तान अलग खेल रहा था और मुझे लगता है कि (पंड्या को कप्तान बनाने का) समय सही नहीं था एक साल बाद किया जा सकता था। इसमें हार्दिक पंड्या की गलती नहीं है क्योंकि वह गुजरात टाइटंस के कप्तान भी थे और सीनियर खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए था कि टीम एकजुट है और वैसी ही बनी रहे।"

 

'निराशाजनक सीजन के बाद नीता अंबानी ने किया टीम को संबोधित

मुंबई,
आईपीएल का 17वां सीजन अब अपने चरम पर पहुंच रहा है। चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं जिनमें कोलकाता, हैदराबाद, राजस्थान और बेंगलुरु की टीमें शामिल हैं। मुंबई इंडियंस का सफर समाप्त हो चुका है। उनके लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा है। टीम अंक तालिका में 10वें पायदान पर है। अब मुंबई की मालकिन नीता अंबानी ने टीम के प्रदर्शन पर बात की है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को संबोधित करते देखा जा सकता है।

नीता अंबानी ने किया टीम को संबोधित
आईपीएल 2024 में मुंबई को 10 में से सिर्फ चार मैचों में जीत मिली। उनका नेट रनरेट (-0.318) भी इस सीजन सबसे खराब रहा। अब टीम की मालकिन ने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी गलतियों पर ध्यान देने की जरूरत है। नीता अंबानी ने कहा, "हम सभी के लिए निराशाजनक सीजन। चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी हम चाहते थे, लेकिन मैं अभी भी मुंबई इंडियंस का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। सिर्फ एक मालिक नहीं। मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस की जर्सी पहनना एक बड़ा सम्मान और सम्मान है। विशेषाधिकार और मुंबई इंडियंस के साथ जुड़न, मेरे लिए एक सम्मान और विशेषाधिकार है। मुझे लगता है, हम वापस जाएंगे, समीक्षा करेंगे और इसके बारे में सोचेंगे।"

विश्व कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों को नीता अंबानी ने दी बधाई
इस दौरान नीता अंबानी ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ियों को भी बधाई दी। उन्होंने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह को आगामी विश्व कप के लिए खास संदेश दिया। उन्होंने आगे कहा, "रोहित, हार्दिक, सूर्या और बुमराह के को विश्व कप के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं। हम उम्मीद करते हैं कि आप टी20 विश्व कप 2024 में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

पांच जून को पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नसऊ काउंटी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर नौ जून को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ महा मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 12 जून को भारत को यूएसए और 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलना है।

 

मैकगुर्क और शॉर्ट कुछ अलग लेकर आते हैं, विश्व कप रिजर्व चुनने पर बोले आस्ट्रेलियाई कोच

सिडनी
 आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने  कहा कि करिश्माई युवा बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगुर्क और हरफनमौला मैथ्यू शॉर्ट को अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिये यात्रा रिजर्व के तौर पर इसलिये रखा गया है क्योंकि वे टीम में कुछ अलग लेकर आते हैं।

बाईस वर्ष के फ्रेसर मैकगुर्क ने अपने पहले आईपीएल सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के लिये नौ मैचों में 234 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाये जिसमें 32 चौके और 28 छक्के शामिल थे। उन्हें टी20 विश्व कप के लिये आस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब वह रिजर्व के तौर पर जायेंगे।

मैकडोनाल्ड ने सेन रेडियो से कहा, ‘‘ये दोनों बाकियों से अलग है। फ्रेसर बेहतरीन सलामी बल्लेबाज है तो शॉर्ट मध्यक्रम का बल्लेबाज होने के साथ स्पिनर भी है।’’ टीम में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर ही इन्हें खेलने का मौका मिलेगा। कोच ने कहा, ‘‘ये दोनों अंतिम 15 में नहीं है लिहाजा किसी के चोटिल होने पर ही खेल सकते हैं। हमारे पास दो उम्दा विकल्प के रूप में ये दोनों खिलाड़ी हैं।’’

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की फिटनेस को लेकर चिंता पर उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से फिट है। उन्होंने कहा, वह पूरी तरह से फिट है। उसने खुद कहा है। हमें पता है कि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिये आखिरी मैच नहीं खेल सका था लेकिन वहां उस मैच के लिये टीम के चयन की रणनीति अलग थी। उसने आखिर से पहले वाला मैच खेला था।’’

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button