जम्मू कश्मीर को विकास के एक नये युग में ले जाएंगे मोदी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को 38,082 करोड़ रुपये की औद्योगिक विकास परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर जम्मू कश्मीर को विकास के एक नये युग में ले जाएंगे। इन परियोजनाओं में युवाओं को चार लाख से अधिक प्रत्यक्ष या परोक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को च्राष्ट्रीय पंचायती राज दिवसज् के मौके पर जम्मू कश्मीर की यात्रा करेंगे और करोड़ों रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे।
(जी.एन.एस)