मोहम्मद सिराज का ‘मियां मैजिक’ एक बार फिर चला, इस बार शिकार हुई है आरसीबी, पछता रहे होंगे चैलेंजर्स

मुंबई
मोहम्मद सिराज का 'मियां मैजिक' एक बार फिर चला है। इस बार शिकार हुई है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु। वही आरसीबी जिसका वह 7 साल तक हिस्सा रहे थे। वही आरसीबी जिसके इतिहास के सिराज तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे। 87 मैचों में 83 विकेट चटकाए थे। बुधवार के मैच में गुजरात की तरफ से खेलते हुए सिराज ने बहुत ही किफायती गेंदबाजी की और आरसीबी के 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इस जानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दिलचस्प बात ये है कि पिछले सीजन में जब गुजरात और आरसीबी का पहला मुकाबला हुआ था तब भी मोहम्मद सिराज ही प्लेयर ऑफ द मैच थे। फर्क ये था कि तब वह आरसीबी का हिस्सा थे और गुजरात को हराने में अहम भूमिका निभाई थी। अभी गुजरात का हिस्सा हैं और इस बार अपनी पूर्व टीम आरसीबी को घुटने टेकने को मजबूर किया। अब शायद आरसीबी को अपनी गलती का अहसास हो रहा होगा और सिराज को रीटेन नहीं करने पर शायद पछतावा भी हो रहा हो।
आरसीबी ने इस बार सिराज को रिलीज कर दिया था। ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 12.5 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया। हैरानी वाली बात है कि आरसीबी ने नीलामी के दौरान न तो सिराज के लिए कोई बोली लगाई और न ही राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया।
बुधवार के मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। गुजरात के लिए सिराज ने सबसे ज्यादा तीन, साई किशोर ने 2, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्ण और ईशांत शर्मा ने 1-1 विकेट हासिल किए। जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम ने जोस बटलर और साई सुदर्शन की विस्फोटक पारियों की बदौलत 18वें ओर में ही 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। बटलर ने 39 गेंद में 73 तो सुदर्शन ने 36 गेंद में 49 रन की पारी खेली। मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अगर पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच हुए पहले मुकाबले की बात करें तो उस मैच में मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए थे। तब सिराज आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे और उस मैच को आरसीबी ने 4 विकेट से जीता था। 4 मई 2024 को हुए उस मैच में गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सिराज ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए थे। जवाब में आरसीबी ने 14वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली। विराट कोहली ने 42 और फाफ डु प्लेसिस ने 64 रनों की पारियां खेली थी। मोहम्मद सिराज शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।