कोरोना महामारी के बाद पहली बार किया जाएगा मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नैनीताल : उत्तराखंड के नैनीताल में कोरोना महामारी के बाद पहली बार मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से माउंटेन मैराथन के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नैनीताल मानसून माउंटेन मैराथन को भव्य ढंग से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर गर्ब्याल ने कहा कि कोविड महामारी के चलते पिछले दो साल मानसून माउंटेन मैराथन का आयोजन नहीं हो पाया है इसलिए इस बार इसे आगामी 28 अगस्त को अधिक भव्य ढंग से मनाया जाएगा। इस प्रतियोगिता में केन्या, नेपाल एवं अन्य देशों के अलावा देश के विभिन्न प्रदेशों से प्रतिभागियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
(जी.एन.एस)