पर्यटन, सांस्कृतिक और कलात्मक आदान-प्रदान के लिए फ्रेंच इंस्टीट्यूट के साथ एमओयू
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : फ्रांस में प्रदेश की पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रसार और कलात्मक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए काउंसल जनरल ऑफ फ्रांस श्री जीन मार्क सेरे चर्लेट (Mr.Jean Marc- sere-Charlet,Consul General of France) की उपस्थिति में मध्यप्रदेश पर्यटन और संस्कृति, फ्रेंच इंस्टीट्यूट एवं अलायन्स फ्रांसे के मध्य एमओयू हस्ताक्षरित किया गया।
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबन्ध संचालक श्री एस. विश्वनाथन, भारत में फ्रांस दूतावास/भारत में फ्रेंच इंस्टीट्यूट (IFI) के निदेशक श्री इमैनुएल लेब्रन डेमियन्स (Mr. Emmanuel Lebrun- Damiens, Counsellor of Coorperation Culture Action, Director of French Institute in India) और अलयांस फ्रांसे भोपाल (AFB) की प्रेसीडेंट डॉ. बर्था रथिनम (Dr. Bertha Rathinam President of the Alliance Franchise de Bhopal) ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
मध्यप्रदेश और फ्रांस के बीच पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को साझा किया जाएगा। साथ ही फ्रांस के पर्यटकों को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों और आयोजन के संबंध में जानकारी देकर आमंत्रित किया जायेगा। एमओयू में शामिल गतिविधियों में सांस्कृतिक और कलात्मक आदान-प्रदान, संगोष्ठियों, सम्मेलनों का आयोजन, त्यौहारों, कार्यक्रमों, वाद-विवाद, प्रदर्शनियाँ, कार्यशालाएँ, प्रशिक्षण, त्यौहारों का विकास और संयुक्त कार्यक्रम, संगीत कार्यक्रम और फिल्मों की स्क्रीनिंग आदि है।
फ्रांस दूतावास और अलयांस फ्रांसे भोपाल के प्रतिनिधि दल का नेतृत्व कर रहे निदेशक श्री इमैनुएल ने कहा कि फ्रांस में भारत की बहुत ही पॉजिटिव इमेज़ है। पेरिस में स्थित भारतीय दूतावास, भारत और फ़्रांस के बेहतर रिश्तों के लिए बहुत ही बेहतर कार्य कर रहा है। प्रतिनिधि दल को संचालक श्री विश्वनाथन ने प्रदेश के पर्यटन स्थलों, पर्यटन सम्बन्धी गतिविधियों और निगम द्वारा दी जाने वाली पर्यटक सेवाओं तथा सुविधाओं के बारे में बताया। साथ ही प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन जैसे खजुराहो डांस फ़ेस्टिवल, तानसेन समारोह ग्वालियर सहित अन्य आयोजनों की जानकारी दी।