डिनर डेट के दौरान पति सूरज के साथ स्पॉट किया गया मौनी को
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : एक्ट्रेस मौनी रॉय ने 27 जनवरी को बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से शादी की थी। कपल ने मलयाली और बंगाली स्टाइल में शादी रचाई थी। दोनों की शादी की तस्वीरों और वीडियोज ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हाल ही में मौनी डिनर डेट के दौरान पति सूरज के साथ स्पॉट किया गया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस काफी समय बाद सूरज से मिली है, क्योंकि वो काम के सिलसिले में दुबई गए हुए थे, जिस कारण दोनों को दूर रहना पड़ा।
वीडियो में मौनी ब्राउन शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने शूज पहने हुए है। एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप किया हुआ है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है। इस लुक में एक्ट्रेस हॉट लग रही है। वहीं सूरज लाइट ब्लू टी शर्ट और डार्क ब्लू पैंट में हैंडसम लग रहे हैं। दोनों कैमरे के सामने दिलकश अंदाज में पोज दे रहे हैं। फैंस इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं। काम की बात करें तो मौनी ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 5’ को जज करती नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ अमिताभ बच्चन, रणबीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आएंगे।
(जी.एन.एस)