अवैध रूप से चल रहे प्लाटिंग कार्य पर कड़ी कार्यवाही, अवैध निर्माण कार्यो को ध्वस्त कराया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहांपुर : विनियमित क्षेत्र में स्थित ककरा काकर कुण्ड, ग्राम ककरा, कलां में, अवैध रूप से चल रहे प्लाटिंग कार्य पर कड़ी कार्यवाही करते हुये नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र नगर मजिस्ट्रेट अशीष कुमार सिंह ने अवैध निर्माण कार्यो को मौके पर जाकर ध्वस्त कराया। उन्होने बताया कि सम्बन्धित को इससे पूर्व नोटिस भी दिये गये थे की उक्त जमीन आवासीय उपयोग की नही है तथा नक्शा पास कराये बिना किसी भी प्रकार की प्लाटिंग निर्माण कार्य को नही कराया जा सकता। इसके बावजूद अवैध रूप से प्लाटिंग एंव निर्माण कार्य कराये जा रहे थे, जिस पर संज्ञान लेते हुये कार्यवाही की गयी है। उन्होने बताया कि खुशनूद, इसरार हसन खान, रामदीन, शानमियां, रामविलास, कल्लू, राकेश आदि के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
(जी.एन.एस)