MP Board Fake Paper: टेलीग्राम पर फर्जी पेपर बेचने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार,
टेलीग्राम ग्रुप पर MP बोर्ड के फर्जी पेपर बनाकर पैसे लेने वाले 2 युवक गिरफ्तार
भोपाल, MP Board Fake Paper: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर फर्जी पेपर भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसको लेकर पुलिस भी कड़ी निगरानी रख रही है. हाल ही में भोपाल पुलिस ने फर्जी परीक्षा पत्र बनाकर धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है |
ये ठग टेलीग्राम ग्रुप पर एमपी बोर्ड के फर्जी पेपर बनाते थे और क्यूआर कोड के जरिए पैसे लेते थे
जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने टीम बनाकर कार्रवाई की और तुरंत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जानकारी जारी करते हुए बताया कि पेपर बेचने का दावा करने वाले सभी ग्रुप पुलिस की निगरानी में हैं. सभी ग्रुप के एडमिन और सदस्यों की जानकारी क्राइम ब्रांच के पास मौजूद है |
इसके अलावा पुलिस टेलीग्राम ग्रुप पर भी कड़ी नजर रख रही है
इसे लेकर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है. यदि कोई फर्जी कागजात देता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस ने फर्जी ग्रुपों की सूची भी जारी की है. साथ ही छात्रों को नकली पेपर बेचने वालों से सावधान रहने को कहा गया है |