MP Breaking News: देवास जिले की सोनकच्छ तहसील की तहसीलदार अंजली गुप्ता पर सख्त हुई सरकार, लिया ये बड़ा एक्शन
मध्य प्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तहसीलदार मैडम किसानों को ऊंची आवाज में फटकार लगाती नजर आ रही हैं.
देवास,MP Breaking News: मध्य प्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तहसीलदार मैडम किसानों को ऊंची आवाज में फटकार लगाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सोनकच्छ में तैनात अंजलि गुप्ता किसानों को अंडे से निकले चूजों की तरह बुलाती नजर आ रही हैं. जिसके बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस मामले का संज्ञान लिया है |
किसानों के साथ तहसीलदार अंजलि गुप्ता के दुर्व्यवहार के वीडियो पर संज्ञान लेते हुए
सीएम मोहन यादव के निर्देश पर देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने सख्त कार्रवाई करते हुए सोनकच्छ तहसीलदार अंजलि गुप्ता को तत्काल प्रभाव से जिला मुख्यालय पर अटैच कर दिया है. इसके साथ ही तहसीलदार अंजलि गुप्ता को तहसील सोनकच्छ से जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्टोरेट देवास में संलग्न किया गया है। इसके साथ ही सोनकच्छ तहसील के नायब तहसीलदार टप्पा पिपलरवां का तबादला लखनलाल सोनानिया का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वायरल वीडियो में तहसीलदार अंजलि गुप्ता ने किसानों से
अभद्रता करते हुए कहा कि ये चूजे हैं, अभी अंडे से बाहर भी नहीं आए हैं, मारने-मरने की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। वहीं, कुछ किसान वीडियो में कह रहे हैं, हमने ये नहीं किया, हम आराम से बात कर रहे हैं |
जिसके बाद तहसीलदार मैडम ऊंची आवाज में बोल रही हैं,
हम तो आराम से बात कर रहे थे तो उन्होंने आज मुझसे कैसे कहा कि आप जिम्मेदार हैं..? मैं क्या हूं, मैं एक तहसीलदार हूं, यह सरकार का प्रोजेक्ट है, सरकार ने किसे चुना, सरकार को किसने चुना, आप लोगों ने सरकार को चुना? मैंने क्या चुना? मैंने कहा- ऐसा डिब्बा रखो, लगा दूं क्या..? मैं कितना जिम्मेदार हूं |
जिसके बाद किसान कहते हैं, अरे सर हम आपसे हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं
तहसीलदार ने कहा, आपने अंग्रेजी के बहुत से शब्द पढ़े हैं, आप जिम्मेदार हैं…? आओ और बढ़ो. जिसके बाद किसान कह रहे हैं कि हम अनपढ़ हैं साहब…! वीडियो सोनकच्छ के कुम्हारिया गांव का बताया जा रहा है, हालांकि यह कहना मुश्किल है कि वीडियो कब का है।