एमपी की आईपीएल टीम बनेगी और गोबर खरीदने की गारंटी, कांग्रेस ने पुरानी पेंशन का वादा किया.
वचन पत्र जारी करते हुए पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमल नाथ ने जनता से वादा किया कि कांग्रेस आएगी और डाक के जरिए सुझाव भी लिए. कुल मिलाकर 9 हजार सुझाव आये. हमने उनके आधार पर एक वचन पत्र तैयार किया है।' वचन पत्र में आम जनता से जुड़े 59 मुद्दे शामिल किये गये हैं।
भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज भोपाल में अपना वचन पत्र जारी किया. पार्टी ने हर वर्ग खासकर किसानों, युवाओं और महिलाओं पर फोकस किया है। उन्होंने 101 गारंटी दी है. कांग्रेस सरकार में आई तो मध्य प्रदेश से आईपीएल के लिए टीम बनाएगी. बेटियों की शादी में एक लाख रुपये की सहायता और राजस्थान की तर्ज पर 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देगी। खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ योजना लाई जाएगी।
मप्र की समृद्धि का वादा वचन पत्र जारी करते हुए
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमल नाथ ने जनता से वादा किया कि कांग्रेस आएगी और समृद्धि लाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे कई संगठनों और आम जनता से सुझाव मिले. सुझाव डाक से भी आये। कुल मिलाकर 9 हजार सुझाव आये. हमने उनके आधार पर एक वचन पत्र तैयार किया है।’ वचन पत्र में आम जनता से जुड़े 59 मुद्दों को शामिल किया गया है।
ये हैं कांग्रेस के शब्द
कांग्रेस के इस वचन पत्र में 1290 वादे हैं। 7 श्रेणियों के लिए अलग-अलग वचन पत्र तैयार किये गये हैं। कांग्रेस ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और आस्था में आस्था का पेपर बनाया है |
. @OfficeOfKNath promises to form #IPL team of MP in the manifesto for #MPElection2023 .
Congress Vachan Patra : एमपी की आईपीएल टीम बनेगी और गोबर खरीदने की गारंटी, कांग्रेस ने किया पुरानी पेंशन का वादाhttps://t.co/2YLnamsw4S pic.twitter.com/Kc6SjXkNyZ— Manoj Sharma (@ManojSharmaBpl) October 17, 2023
कांग्रेस के नए वादे-ग्रामीण स्तर पर एक लाख नए पद सृजित किए जाएंगे
,–किसानों को उनकी फसल का इतना दाम मिलना चाहिए कि उनका घर भी चल जाए और दो पैसे भी बच जाएं। कांग्रेस ने किसानों के हित में देश का सबसे बड़ा क्रांतिकारी फैसला लिया है।
-कांग्रेस की सरकार किसानों से धान ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी.
– गेहूं ₹2600 प्रति क्विंटल पर खरीदेंगे. मिशन है कि किसान को ₹3000 प्रति क्विंटल दें.
– नंदिनी गौ धन योजना में गोबर खरीदने का वचन.
-स्वास्थ्य -स्वास्थ्य अधिकार कानून बनाएंगे
-25 लाख का बीमा,10 का दुर्घटना बीमा
-बेटी के विवाह में 1 लाख रुपए की मदद
-मेरी बेटी रानी योजना के तहत 2 लाख की राशि देंगे
-IPL के लिए मध्य प्रदेश की टीम बनाएंगे
-खिलाड़ियों के लिए पदक लाओ करोड़पति बन जाओ, पदक लाओ कार पाओ योजना-ताकि खिलाड़ी आगे बढ़ सकें.
-पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे
-‘मेरी बेटी रानी योजना के तहत 2 लाख रु. देंगे’
-‘बेटी विवाह योजना के तहत एक लाख रुपये देंगे’
-पदक लाओ कार पाओ योजना लेकर आएंगे
-पदक लाओ करोड़पति बन जाओ योजना लाएंगे’
-IPL में मध्यप्रदेश के लिए टीम बनाएंगे-कमलनाथ
-वचन पत्र में कमलनाथ का बड़ा वादा
-25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 10 का दुर्घटना बीमा
-स्वास्थ्य अधिकार कानून बनाएंगे-कमलनाथ
-ग्राम स्तर पर एक लाख नए पद बनाएंगे-कमलनाथ
-नंदिनी गौ धन योजना में गोबर खरीदेंगे-कमलनाथ
-2600 रुपए प्रति क्विंटल में गेहूं खरीदेंगे
-ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदेंगे
-‘कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी’ नारा दिया
-1290 वचन, 7 वर्गों के लिए अलग पेपर बनाया है
-9 हजार सुझाव आए, 59 मुद्दों को शामिल किया
दिग्विजय सिंह ने बताया
शिवराज और कमल नाथ में अंतर वचन पत्र जारी करने से पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा- कांग्रेस और बीजेपी में एक ही अंतर है-कमलनाथ और शिवराज. शिवराज हवा में सपने दिखाते हैं और कमल नाथ सपनों को जमीन पर लाकर साकार करते हैं।