एमएसएमई अवार्ड -2022 : करौली को मिला एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में दूसरा स्थान
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर। केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय एमएसएमई अवार्ड -2022 में करौली जिले को एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट की श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है।
केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के उप निदेशक जनरल श्री डीपी श्रीवास्तव ने करौली जिला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से यह सूचना देते हुए बताया कि जिले को यह अवार्ड एमएसएमई सेक्टर के विकास तथा प्रमोशन में बेहतरीन योगदान देने के लिए दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह पुरस्कार जल्द ही एक समारोह आयोजित कर दिया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने पत्र लिखकर जिला कलेक्टर को बधाई भी दी है।