नगरपालिका प्रशासन ने नई हाइड्रोलिक इलेक्ट्रिक लैडर का किया लोकार्पण
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुुशीनगर | उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पडरौना शहर की गलियों में विद्युत फाल्ट ठीक करने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने नई हाइड्रोलिक इलेक्ट्रिक लैडर मंगाई है। शनिवार को चेयरमैन प्रतिनिधि की तरफ से विधिवत पूजा और लोकार्पण के बाद इसका उपयोग शुरू किया गया।
नगरपालिका के चेयरमैन विनय जायसवाल के प्रतिनिधि मनीष जायसवाल ने बताया कि 15वें वित्त से इसे खरीदा गया है। इसकी विशेषता यह है कि गलियों में भी फाल्ट होने पर यह आसानी से पहुंच जाएगा और लाइनमैन फाल्ट ठीक कर सकेंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने बताया कि उन्होंने पहले कार्यकाल में वर्ष 2007 में डीसीएम वाली हाइड्रोलिक इलेक्ट्रिक लैडर मंगाई थी, लेकिन वह गलियों में नहीं जा पाती थी। इस वजह से फाल्ट बनाने में कठिनाई होती थी। उन्होंने बताया कि लाइनमैनों को अब सीढ़ी का उपयोग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस दौरान जलकल के लिपिक अशोक गुप्ता, आलोक विश्वकर्मा, नीरज मिश्र, सुशील तिवारी, मनीष सिंह, संतोष गौतम, अमित तिवारी, भोला साह, रमेश गुप्ता, गोविंद रौनियार, संतोष सहित नगरपालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
(जी.एन.एस)