एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : दिल्ली के पालम इलाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने अपनी दो बहनों, दादी और पिता को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी नशे का आदी है, आरोपी ने चारों सदस्यों पर चाकू से हमला किया है।
फिल्हाल मामले की पुष्टि नही हुई है, पुलिस ने आरोपी को कब्जे में लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल से कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, इनमें देखा जा सकता है कि युवक ने किस तरह पूरी वारदात को अंजाम दिया है।
(जी.एन.एस)