मुजफ्फरपुर : पहली बार मतदाता नगर निकाय के चुनाव में ईवीएम का प्रयोग करेंगे

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नगर निगम का चुनाव दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को होगा, जिसको लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है। वहीं पहली बार मतदाता नगर निकाय के चुनाव में ईवीएम का प्रयोग करेंगे। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि इस बार नगर निकाय चुनाव में हाई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।
नगर निकाय चुनाव में पहली बार तीनों पदों के लिए ईवीएम मशीनों का उपयोग किया जाएगा और मतगणना भी ओसीआर टेक्नोलॉजी के जरिए की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था की भी चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी। उपद्रवियों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा, जिसके लिए फोर्स की तैनाती की जाएगी। चुनाव के दौरान वह वोटर भी वोट कर सकेंगे, जिनका वोटर आईडी कार्ड आधार से लिंक नहीं हुआ है।
(जी.एन.एस)