नागपुर की भाजपा नेता सना खान की जबलपुर में हत्या, आरोपियों ने शव को हिरन नदी में फेंका
नागपुर से जबलपुर के लिए रवाना होने के बाद लापता हुईं नागपुर की सक्रिय बीजेपी नेता सना खान की हत्या कर दी गई है. आरोपियों ने उसके शव को जबलपुर की हिरन नदी में फेंक दिया, जिसके शव की तलाश की जा रही है.

जबलपुर: बीजेपी अल्पसंख्यक सेल नागपुर की महासचिव सना उर्फ हिना खान को मौत की नींद सुला दिया गया है. इसका खुलासा शुक्रवार को सना के पति ढाबा संचालक अमित उर्फ पप्पू साहू के पकड़े जाने के बाद हुआ। अमित ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि सना की हत्या राजुल सिटी स्थित घर पर की गयी है. जिसके बाद शव को चादर में लपेटकर कार की डिक्की में छुपा दिया गया. कार लेकर बेलखेड़ा के मेरेगांव पहुंचे और सना की लाश चादर में लपेटकर पुल से हिरन नदी में फेंक दी। गौरतलब है कि सना ने 1 अगस्त को नागपुर से जबलपुर की यात्रा शुरू की थी.2 अगस्त को उन्होंने नागपुर निवासी अपने रिश्तेदारों से फोन पर बात की. जिसके बाद उसका पता नहीं चला. सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि शनिवार को हिरन नदी में सना के शव की तलाश की जाएगी।
रुपए मांगने का आरोप
सीएसपी सिंह ने बताया कि बिलहरी निवासी पप्पू से पूछताछ की जा रही है। उसने बताया कि उसने छह माह पहले नागपुर के मनकापुर निवासी सना खान से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ समय बाद सना ने पैसे की मांग शुरू कर दी। वह सना की सारी जरूरतें पूरी करता रहा, लेकिन पैसों की मांग बढ़ती गई. जब भी वह पैसे देने से इनकार करता था तो सना विवाद करने लगती थी। वह सना की इन हरकतों से परेशान थे।
2 अगस्त को आई थी जबलपुर
सीएसपी ने बताया कि सना 2 अगस्त को जबलपुर आई थी। अपनी मां को जानकारी देने के बाद वह 1 अगस्त को नागपुर से निकली। बस से जबलपुर आने के बाद वह ऑटो से घर पहुंची। सना पैसे मांगने लगी, पप्पू ने मना कर दिया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। पप्पू ने समझाने की कोशिश की लेकिन सना पैसों के लिए अड़ी रही. उसने पप्पू को गाली दी जिससे विवाद बढ़ गया। इसी दौरान पप्पू ने उसके सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी |
मारपीट की दी जानकारी
सीएसपी ने बताया कि सना के परिजनों से पूछताछ की गई। पता चला कि वह अपनी मां को बता कर नागपुर से निकली थी. 2 अगस्त को उसने अपने रिश्तेदार इमरान को फोन पर जबलपुर पहुंचने और पप्पू द्वारा पीटे जाने की जानकारी दी। इसके बाद सना का मोबाइल बंद हो गया। रिश्तेदार की शिकायत पर नागपुर के मनकापुर थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस सना की तलाश कर रही थी। नागपुर पुलिस और सना के परिजनों के जबलपुर पहुंचने पर गोराबाजार पुलिस भी मामले की जांच में जुट गयी. यहाँ, इधर, स्वजन का कहना है कि नागपुर से रवाना होते समय सना लाखों रुपये कीमती सोने के जेवर पहनी थी
रात में दफनाया था शव
सीएसपी ने बताया कि पप्पू ने सना के शव को रात में हिरन नदी में फेंक दिया था। उस समय भारी बारिश हो रही थी. जिसका फायदा उठाकर वह दोस्त की मदद से शव को आसानी से ठिकाने लगाकर घर लौट आया। नागपुर पुलिस के जबलपुर आने के बाद वह बचने के लिए जहां-तहां भागता रहा। उन्होंने बताया कि शनिवार को शव की तलाश की जायेगी. मामले में आगे की कार्रवाई नागपुर पुलिस को करनी है।