Trending
Accident in Bihar: लखीसराय जिले में ट्रक की चपेट में आया ऑटोरिक्शा, आठ लोगों की मौत
हादसा झुलना गांव के पास उस वक्त हुआ जब ऑटो लखीसराय की ओर जा रहा था

लखीसराय, Accident in Bihar: बिहार में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक ऑटोरिक्शा में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बिहार के लखीसराय जिले में ट्रक की चपेट में आने पर ऑटोरिक्शा में लगभग 14 लोग थे। जबकि आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। छह को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों की हालत गंभीर
हादसा झुलना गांव के पास उस वक्त हुआ जब ऑटो लखीसराय की ओर जा रहा था. पुलिस ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें पटना के सदर अस्पताल रेफर किया गया है। अधिकारियों ने कहा, ”मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।”