अज्ञात युवती का नग्न शव संदिग्ध अवस्था में बरामद
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी : दरियाबाद प्रखंड की समांतर शारदा सहायक नहरों से संबद्ध पंजरौली माइनर में चौराहे के समीप एक अज्ञात युवती का नग्न शव संदिग्ध अवस्था में ग्रामीणों के द्वारा पानी में उतराता हुआ देखा गया। परंतु उसकी पहचान नहीं हो सकी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे जिला मुख्यालय भेज दिया है।
मामला कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के पंजरौली चौराहे के समीप माइनर का है। सुबह ग्रामीण अपने खेतों में रवी की फसल की कटाई करने के लिए जा रहे थे। जहां पर ग्रामीणों ने नग्न अवस्था में एक युवती का शव नहर में उतराता हुआ देखा। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरने के उपरांत उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है ।शव के दोनों हाथ बंधे हुए थे। साथ ही साथ वह पूर्ण रुप से निर्वस्त्र थी। इसलिए ग्रामीण दरिन्दगी की आशंका जता रहे हैं। पुलिस की मानें तो शव के हाथ बंधे होने से हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है । वही क्षेत्राधिकारी रामनगर दिनेश दुबे ने घटनास्थल का जायजा लिया है।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है ।
लाश डंपिंग का केंद्र बनी नहरे
सूत्रों की माने तो दरियाबाद प्रखंड शारदा सहायक की दोनों जुड़वा नहरे लाशों की डंपिंग का केंद्र बिंदु बनी हुई है। दरिंदे आए दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर लाशों को ठिकाने लगाने के लिए नहरों का सहारा लेते हैं। कुछ तो झाल में फंस जाती हैं। जिन्हें देर सवेर धक्का लगा कर सीमा पार करा दिया जाता है, जो किसी कारणवश नहीं पार हो पाती है उन्हें मजबूरन पोस्टमार्टम के लिए भेज कर खानापूर्ति कर दी जाती है ।
(जी.एन.एस)