राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर जयपुर प्रवास पर

जयपुर

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर का जयपुर प्रवास के दौरान शनिवार को भाजपा की ओर से भव्य स्वागत किया गया। विधानसभा के पास स्थित कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब के सभागार में आयोजित इस अभिनंदन समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर विजया राहटकर ने राजस्थान के प्रति अपने गहरे भाव प्रकट करते हुए कहा कि राजस्थान ने मुझे बहुत स्नेह और सम्मान दिया है। यहां का अपनापन, सादगी, और पारिवारिक भावना पूरे देश में सबसे अलग और विशेष है। यहां मेरा सबके साथ एक आत्मीय रिश्ता है- कोई बड़ा भाई, कोई छोटी बहन, यह राज्य मेरे लिए मायके जैसा है। यहां से जाना केवल भूमिका का बदलाव है, जिम्मेदारियां समय के साथ बदलती रहती हैं।

उन्होंने कहा कि महिला आयोग की अध्यक्ष बनने के बाद जिम्मेदारियां जरूर बदली हैं लेकिन महिलाओं के उत्थान के लिए मेरा कार्य और समर्पण निरंतर जारी है। महिलाओं के लिए मेरे हृदय में विशेष स्थान है और मेरी भूमिका चाहे जो भी हो, मैं उनके अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए सदैव कार्य करती रहूंगी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रशंसा करते हुए विजया ने कहा कि सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को जमीन पर उतारने का सराहनीय प्रयास किया है। उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ को संत स्वभाव वाला, मधुरभाषी और मिलनसार नेता बताते हुए कहा कि भाजपा को ऐसा अध्यक्ष मिलना सौभाग्य की बात है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार के गठन में विजया ताई का अहम योगदान रहा है। उन्होंने सह प्रभारी रहते हुए आम कार्यकर्ता के साथ मिलकर दिन-रात मेहनत की। देश में बढ़ते अपराधों को देखकर चिंता होती है, खासकर जब युवा और बुजुर्ग भी इसमें लिप्त हो रहे हैं। ऐसे समय में महिला आयोग को विजया ताई जैसा नेतृत्व मिलना देश के लिए शुभ संकेत है।

समारोह में राजस्थानी परंपरा अनुसार साफा पहनाकर विजया का स्वागत किया गया। मंच पर विधायक श्रीचंद कृपलानी, सांसद मंजू शर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, सरदार अजयपाल सिंह, मोतीलाल मीणा, भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश मंत्री पिंकेश पोरवाल, अजीत मांडण, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, मेयर सौम्या गुर्जर और कुसुम यादव सहित कई अन्य नेताओं ने शॉल ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button