Trending

National Creators Award Program: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया इस कार्यक्रम में कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोक गायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक समेत कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया गया.

नई दिल्ली,National Creators Award Program: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया. यह कार्यक्रम भारत मंडपम में आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में कथावाचक जया किशोरी से लेकर लोक गायिका मैथिली ठाकुर और आरजे रौनक समेत कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया गया.

20 से ज्यादा कैटेगरी में दिए गए अवॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 20 से अधिक कैटेगरी में ये अवॉर्ड दिए गए हैं। इनमे बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर The Disruptor of the year, सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर, स्वच्छ एंबेसेडर अवॉर्ड, द न्यू इंडिया चैम्पियन अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकॉन अवॉर्ड, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एवं फीमेल), बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर, बेस्ट नैनो क्रिएटर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर कैटेगरी शामिल है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये अवॉर्ड देश की सोशल मीडिया कंटेंट कम्युनिटी में इनोवेशन और क्रिएटिविटी की दिशा में उठाए गए कदमों को सम्मानित करने का है।

जया किशोरी और मैथिली ठाकुर को मिला सबसे बड़ा अवॉर्ड

कथावाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज कैटेगरी में सम्मानित किया गया है। वहीं, लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा मृणाल डबास को जैविक खेती के लिए सम्मानित किया गया है। यूट्यूबर कामिया जानी को भी सम्मानित किया गया है। कीर्तिका गोविंदसामी को बेस्ट स्टोरीटेलिंग के लिए अवॉर्ड दिया गया है। वहीं, आरजे रौनक से लेकर रणवीर इलाहाबादिया समेत कई क्रिएटर्स को सम्मानित किया गया है।

किन्हे किस-किस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड?

बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर कैटेगरी- कामिया जानी
सोशल चेंज अवॉर्ड कैटेगरी- जया किशोरी
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रू हिक्स
बेस्ट स्टोरीटेलिंग क्रिएटर- कीर्तिका गोविंदसामी
बेस्ट एजुकेशनल क्रिएटर- नमन देशमुख
बेस्ट टेक क्रिएटर- गौरव चौधरी
बेस्ट क्रिएटिव क्रिएटर- आरजे रौनक
बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर – अंकित बैयनपुरिया

ये एक क्रांति की तरह है : पीएम मोदी

 पीएम मोदी ने पहले नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये अवॉर्ड आगे आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण स्थान लेने जा रहा है। इन अवॉर्ड से युवाओं को नई पहचान मिली है। युवा ही इस देश का भविष्य है। ये युवाओं की ताकत है कि वे खुद ही कंटेंट तैयार करते हैं, एक्ट करते हैं, उसे एडिट करते हैं और फाइनल प्रोडक्ट पेश करते हैं। इससे समझ में आता है कि आप लोगों के अंदर कितनी ताकत है। पीएम मोदी ने कहा कि आपका कंटेंट आज पूरे भारत में जबरदस्त प्रभाव डाल रहा है। आज लाखों लोग इंटरनेट पर कंटेंट बना रहे हैं। हमने पहले कभी नहीं सोचा था कि सोशल मीडिया कंटेंट से इतना प्रभाव डाला जा सकता है। ये एक क्रांति की तरह है।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button