भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान करेगी नवदीक्षिता
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जोगिंदरनगर : शिक्षा जगत के क्षेत्र में अस्तित्व में आने वाले असेंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगिंदरलगर की एक होनहार विद्यार्थी नवदीक्षिता भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। नवदीक्षिता ने अपने स्कूल की 12 वीं तक की पढ़ाई असेंट स्कूल से की है। इसके पश्चात आर्मी नर्सिंग कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्कूल के निदेशक लक्की ठाकुर ने बताया कि नवदीक्षिता शुरू से ही पढ़ाई में बहुत तेज रही है व हमेशा स्कूल में उन्होंने बताया कि नवदीक्षिता के पिता बसंत लाल भी सेना में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं तथा माता बीना देवी कि मैन भरोला पंचायत की प्रधान हैं। स्कूल के मुख्य अध्यापक जोगिन्दर ठाकुर ने पूरे स्कूल की तरफ से नवदीक्षिता व उसके माता-पिता को बधाई व शुभकामनाएं प्रदान की।
(जी.एन.एस)