नक्सलियों ने फिर मचाया उत्पात, अलग-अलग इलाकों में पेड़ काटकर सड़कें की बंद, भारत बंद का भी ऐलान
राज्य में बीजेपी सरकार आते ही नक्सली और अधिक सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. हालांकि, सरकार ने उनकी आक्रामकता को खत्म करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके बाद भी नक्सलियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है.
नारायणपुर: राज्य में बीजेपी सरकार आते ही नक्सली और अधिक सक्रिय नजर आ रहे हैं। हालांकि, सरकार ने उनकी आक्रामकता को खत्म करने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसके बाद भी नक्सलियों का मनोबल बढ़ता दिख रहा है. आए दिन ये कभी ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो कभी आगजनी कर रहे हैं. इस बीच नक्सलियों ने एक बार फिर आतंक मचाया है. नक्सलियों ने अलग-अलग इलाकों में सड़कें बंद कर दी हैं |
जानकारी के मुताबिक मामला नरईपुर का है
दरअसल, नक्सलियों ने अलग-अलग इलाकों में पेड़ काटकर सड़कें बंद कर दी हैं और 22 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. इतना ही नहीं, माओवादियों ने बैनर-पोस्टर लगाकर बीजेपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है |
आपको बता दें कि इससे पहले कल यानी 20 दिसंबर को भी नक्सलियों ने आगजनी और आईईडी लगाई थी. चुनाव के बाद अब तक सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद हो चुके हैं. इसके अलावा एक बीजेपी नेता समेत दो नागरिकों की भी मौत हो गई है |