मजदूरों के सफल रेस्क्यू पर एनडीआरएफ टीम ने मनाया जश्न, एक सदस्य का था जन्मदिन, कहा- 'हमेशा याद किया जाएगा'
उत्तरकाशी सुरंग से सभी श्रमिकों को सफलतापूर्वक निकालने के बाद एनडीआरएफ कर्मियों ने जश्न मनाया। ये मजदूर 12 नवंबर को सुरंग में फंस गए थे.
उत्तराखंड: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके लिए पिछले 17 दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था. ऑपरेशन की सफलता के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने केक काटकर जश्न मनाया। उत्तरकाशी सुरंग से सभी मजदूरों को सफलतापूर्वक निकालने पर एनडीआरएफ के डीआइजी मोहसिन शाहिदी ने कहा, ”फंसे हुए 41 मजदूरों को बचाना अपने आप में एक चुनौती थी। अंतिम चरण में यह एनडीआरएफ और एसडीआरएफ का संयुक्त ऑपरेशन था. इसमें कई एजेंसियां शामिल थीं.”
‘चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार’
श्रमिकों की सफल निकासी पर एनडीआरएफ के सुरेश कुमार दराल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “हमारे अधिकारी ऐसी चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार हैं। यह हमारे देश के इतिहास में सबसे बड़े ऑपरेशनों में से एक था।”
‘मैं इस दिन को हमेशा याद रखूंगा’
एनडीआरएफ के कर्मचारी डॉ शैलेश कुमार चौधरी ने कहा, “मैं श्रमिकों को सफलतापूर्वक निकालने के लिए सभी को बधाई देना चाहता हूं। जब भी मैं अपना जन्मदिन मनाऊंगा, मुझे यह दृश्य और यह बचाव अभियान याद आएगा।” गौरतलब है कि चौधरी का जन्मदिन 28 नवंबर को है.
#WATCH | Uttarkashi tunnel rescue | NDRF personnel engaged in the rescue operation begin celebration as the 41 workers trapped inside the Silkyara tunnel were successfully rescued. pic.twitter.com/ZxIxAskZ5U
— ANI (@ANI) November 28, 2023
‘मजदूरों का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की’
एनडीआरएफ के एक अन्य कर्मचारी सचिन कहते हैं, “हमने अंदर फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकाला। अंदर जाकर हमने उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश की।” एनडीआरएफ के अलावा, सुरंग से बचाए गए श्रमिकों में से एक विशाल के परिवार के सदस्यों ने भी जश्न मनाया। इससे पहले, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह स्वागत के लिए मौके पर पहुंचे। कर्मी। जैसे ही कार्यकर्ता बाहर आने लगे तो सीएम धामी ने उन्हें माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. इतना ही उन्होंने मजदूरों को गले भी लगाया |