नीलम महाजन सिंह को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला आईकाॅन पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : विश्व मानवाधिकार परिषद ने प्रो. नीलम महाजन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार, विचारक, दूरदर्शन व्यक्तित्व व मानवाधिकार संरक्षण सॉलिसिटर को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला आईकाॅन पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया है। यह सम्मान भारत की उन महिलाओं के लिए है, जो हमेशा अपने हक और सम्मान के लिए आवाज़ उठाती हैं। वे देश की कमज़ोर, बेबस महिलाओं में जागरूकता लाने का कार्य करती हैं। इसलिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर, विश्व मानवाधिकार परिषद; देश की महान महिलाओं का सम्मान करती है। इस अवसर पर नीलम महाजन सिंह ने कहा, “मैं विश्व मानवाधिकार परिषद की आभारी हूँ कि उन्होंनें मुझे इस शक्तिशाली सम्मान के योग्य समझा। मैं अपने दोस्तों, शुभचिंतकों, सहयोगियों और परिवार को धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया”। नीलम महाजन सिंह 35 वर्षों से महिला सशक्तिकरण व मानवाधिकार संरक्षण में कार्यरत हैं। डॉ. एम.आर. अंसारी, नैशनल अध्यक्ष, अनवरुल हक्क, प्रसून गोस्वमी, मिराज अंसारी एडवोकेट, आशीष कुमार कौशिक, आरती राजपूत, ‘ वर्ल्ड ह्यूमन राइट्स काउंसिल के पदाधिकारियों ने नीलम महाजन सिंह को इस अवार्ड से अल॔कृत किया