नगरपालिका की लापरवाही : हो सकती है बड़ी दुर्घटना
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र | कभी भी हो सकती बड़ी दुर्घटना. शिकायत करने पर भी नगरपालिका नहीं दे रहा ध्यान. चंडी होटल तिराहे पर बनी हुई नाली खुली हुई है. जीस ठिकेदार द्वारा पटिया नहीं रखी गईं हैं जिस कारण कई बार घटनाएं हो चुकी है जिसकी शिकायत नगर पालिका में कई बार किया जा चुका है. परंतु अभी तक नहीं रखी गई. पटिया जींस कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात का मौसम होने पर खुली नाली दुर्घटना को देरही है.
आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिनों पहले दो बच्चे इसमें गिर गये थे. जींसे वहां के खड़े लोगों कि नज़र पड़ने के कारण बचा लिया गया. अभी कुछ दिनों पहले उसमें कुछ दिनों पहले ट्रक का पहिया फस गया था. जिस कारण बड़ी दुर्घटना होते होते बची, चलतीं फिरतीं रोड़ होने के बावजूद भी नगरपालिका का इस पर ध्यान नहीं जा रहा, जबकि इसकी सूचना नगरपालिका इओ को दि गई थी नगरपालिका कि इस लापरवाही से बरसात में कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।