इंडिया न्यूज़दिल्लीमुख्य समाचार

भगवान महावीर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का नव निर्माण : राष्ट्रपति करेंगे शिलान्यास

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी स्थित भगवान महावीर सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल के नवीनीकरण शिलान्यास समारोह में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे। एक शिष्टमंडल ने समारोह में पधारने के लिया उन्हे सोमवार को निमंत्रण पत्र दिया। इस शिष्टमंडल में सर्वश्री सत्यनारायण (पूर्व केन्द्रीय मंत्री, समाजरत्न सुभाष ओसवाल जैन (अध्यक्ष), सी. ए. निर्मल कुमार जैन ( महामंत्री), डाॅ. नागेश जैन (प्रमुख चिकित्सा निदेशक), राजेश जैन (चेन्नई), प्रसिद्ध उद्योगपति तथा मेहुल शाह सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे।

हास्पिटल के अध्यक्ष सुभाष ओसवाल जैन द्वारा राष्ट्रपति को आचार्य सम्राट् पूज्य श्री शिवमुनि जी महाराज का परिचय ग्रन्थ भेंटकर हास्पिटल के नवीनीकरण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

संस्था के अध्यक्ष सुभाष ओसवाल ने एक वक्तव्य में कहा कि प्रत्येक आत्मा सुखी हो, स्वस्थ हो, आनंदित हो, यही हमारी भावना है और जैन धर्म की शिक्षा भी। इसी भाव से देश की राजधानी दिल्ली के प्रमुख क्षेत्र रोहिणी में भगवान महावीर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का नव निर्माण किया जा रहा है। इस प्रकार दिल्ली में जैन समाज के इस एकमात्र अस्पताल को 250 बिस्तरों वाले विश्व स्तरीय अति आधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सा सुविधाएं बदलने के लिए 250 करोड़ रुपए की परियोजना पर काम चल रहा है। जैन ने कहा कि जैन समाज की भावना है कि सभी के लिए सुविधाजनक मूल्यों पर उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए वहीं हमारा लक्ष्य यह भी है कि पूज्य साधु साध्वियों और समाज के अभावग्रस्त लोगों के लिए मुफ्त में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं। इस महान मानव सेवा कार्य सभी का सहयोग, समर्थन एवं आशीर्वाद अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि
राजधानी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में भगवान महावीर सुपर स्पेशयलिटी हाॅस्पीटल कई वर्षों से अपनी सेवाएं देता आ रहा है। लेकिन समय के साथ बढती नई बीमारियों व नए आधुनिक मशीनों से इलाज के लिए हस्पताल का नवीनीकरण किया जा रहा है। नई विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 250 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के नवीनीकरण में 250 करोड रूपयों के बजट से परियोजना पर काम चल रहा है।

अस्पताल प्रबंधन का मानना है कि वे अपनी इस योजना से जरूरतमंद जनता को सुविधाजनक मूल्यों पर विश्वस्तरीय बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप में पूज्य साधु-साघ्वीयों व समाज के अभावग्रस्त लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
आधुनिक रूप से तैयार होने के बाद भगवान महावीर सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में केंसर केयर के लिए रेडिएशन कीमों एवं इम्मुनोथेरपी, हार्ट के लिए एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, बायपास सर्जरी व ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधाएं शामिल रहेंगी।

इनके अलावा लंग्स एंड रेस्पीरेटरी केयर, आर्गन टांस्प्लान्टेशन इन्क्लूडिंग बाॅनमेरो टांसप्लांट, एडवांस्ड डायग्नोस्टिक फेसीलिटीज इंक्लूडिंग CT, MRI, PET स्कैनिंग एवं न्यूक्लेयर मेडिसिन सहित न्यू बाॅर्न, पीटियाडिक एंड एडल्टस इंटेंसिव केयर ;NICU, PICU, ICU, CCU) सुविधा भी मौजूद रहेंगी।
ज्वाइंट रिप्लेस्मेंट एंड स्पाइनल सर्जरी, टामा सेंटर, न्यूरोसाइनेस एंड एडवांस ब्रेन सर्जरी, मिनिवल इन्वेसिव ,लेप्रोस्कोपी, इंडोस्कोपी एंड रोबोटिक सर्जरी, मदर चाइल्ड केयर ; ईवीएफ, किडनी केयार एंड डायलिसिस एंड टांसप्लांट सहित बल्ड बैंक एंड प्लाज्मा फेरेसिस जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button