नया कीर्तिमान : दंतेश्वरी माई जी को अर्पित करने तैयार की 11 हजार मीटर की चुनरी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिले के डैनेक्स नवा गारमेन्ट फैक्ट्री में कार्यरत महिलाओं ने 11 हजार मीटर की चुनरी दंतेश्वरी माई जी को अर्पित करने बड़ी उत्साह के साथ तैयार की। फैक्ट्री की 300 महिलाओं ने अपनी मेहनत एवं लगन से 11 हजार मीटर की चुनरी एक हफ्ते में तैयार की है। जिसे आज लोगों ने जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए माई दंतेश्वरी मंदिर से भैरमबाबा मंदिर होते हुए कतियारास से परिभ्रमण किया। जय माँ दंतेश्वरी की जय कारे से पूरा दंतेवाड़ा जिला भक्तिमय हो गया। माई दंतेश्वरी की चुनरी परीभ्रमण कार्यक्रम में दंतेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा, छत्तीसगढ़ पादप बोर्ड उपाध्यक्ष श्री छबिन्द्र कर्मा, जिला जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री विमल सुराना एवं जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अबिनाश मिश्रा सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं नागरिकगण बड़ी उत्साह के साथ शामिल हुए।