राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया ‘सचिवालय अभिलेखागार’ का लोकार्पण

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर राजभवन सचिवालय स्थित ‘सचिवालय अभिलेखागार’ का लोकार्पण किया साथ ही प्रत्येक कक्ष का निरीक्षण करने के उपरान्त सम्बन्धित अधिकारियों को साफ-सफाई, अनुरक्षण तथा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था करने के इंतेजाम करने के निर्देश दिये। ज्ञातव्य है कि सचिवालय परिसर में जीर्णोद्धार करके रिकार्ड कीपिंग की बेहतर व्यवस्था हेतु अभिलेखागार बनाया गया है, जिसमें रिकार्ड कीपिंग के महत्व के दृष्टिगत उसे आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित करते हुए काम्पैक्टर्स लगाये गये हैं, जिनकी मदद से रैकों को आसानी से आगे पीछे कर अभिलेख/रिकार्ड का अवलोकन किया जा सकता है।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, विशेष सचिव बी0एन0 सिंह सहित राजभवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 76 वंे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात राजभवन प्रांगण में ध्वजारोहण किया तथा सुरक्षा बलों की सलामी ली। इसके बाद राज्यपाल जी ने राजभवन के अधिकारियों, कर्मचारियों व सुरक्षा बलों से स्वाधीनता दिवस की बधाई स्वीकार की। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने राष्ट्रपति पदक से सम्मानित मुख्य सुरक्षा अधिकारी, राजभवन अजय कुमार त्रिपाठी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैच लगाकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य है कि त्रिपाठी ने यू0एन0 पीस कीपींग मिशन में विभिन्न वर्षों में वर्ष 2002, 2008, 2011 एवं 2017 में कुल 04 बार भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जिसके फलस्वरूप उन्हें यू0एन0 का पीस मेडल व न्यूमरल एवं विदेश सेवा का मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया था। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल महेश कुमार गुप्ता, विशेष सचिव श्री बी0एन0 सिंह सहित राजभवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।