नए साल का जश्न होगा महंगा, 25 फीसदी तक बढ़ेगा हवाई किराया, जानें कहां कितना बढ़ा?
नया साल 2024 आने में अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं. ऐसे में लोग इसे मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. इससे किराया भी 25 फीसदी तक बढ़ गया है.
रायपुर.नया साल 2024 आने में अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं. ऐसे में लोग इसे सेलिब्रेट करने की तैयारियों में जुट गए हैं. जानकारी के मुताबिक, इस साल राज्य से 18 से 20 हजार लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए बाहर जाने वाले हैं. इसके चलते दिसंबर के आखिरी सप्ताह में रायपुर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में जाने वाली फ्लाइट फुल हो गई हैं। इससे किराया भी 25 फीसदी तक बढ़ गया है |
खास बात यह है कि ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण वापसी फ्लाइट का किराया रायपुर से जाने से ज्यादा महंगा होगा। ट्रैवल ऑपरेटरों के मुताबिक सामान्य दिनों में 1 से 15 दिसंबर तक रायपुर से दिल्ली का हवाई किराया 6500-7000 रुपए, मुंबई का 6000-6500 रुपए और बेंगलुरु का 7000-7500 रुपए था।
दिसंबर के आखिरी सप्ताह में रायपुर से बाहर जाने वालों की संख्या बढ़ रही है
इसके चलते हवाई किराए में बढ़ोतरी हुई है. व्यास हॉलीडेज की निदेशक कीर्ति व्यास ने बताया कि इन दिनों हवाई यात्रियों की आवाजाही बढ़ रही है। ट्रेनों की देरी या रद्द होने के कारण यात्री हवाई यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसके चलते सभी उड़ानें फुल हो रही हैं। इसका असर हवाई किराये पर पड़ा है.
नए साल में मिलेगा जयपुर और रांची के लिए फ्लाइट का तोहफा
नए साल में राज्य के हवाई यात्रियों को नए शहरों के लिए फ्लाइट का भी तोहफा मिलने जा रहा है. बताया जा रहा है कि जनवरी में रायपुर से जयपुर और रायपुर से रांची के लिए उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। रायपुर से शुरू होने वाली इन उड़ानों को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अनुमति मिल गई है। इन उड़ानों का शेड्यूल भी बना लिया गया है. विमानन कंपनियां नए विमानों का इंतजार कर रही हैं. रायपुर से जयपुर और रांची के लिए लंबे समय तक उड़ान की मांग की जा रही थी।
दिसंबर के आखिरी सप्ताह का हवाई किराया
रायपुर-दिल्ली 7,500-8,000 रुपये
रायपुर-मुंबई 8,000-9,000 रुपये
रायपुर-बेंगलुरु 7,000-8,300 रुपये
रायपुर-हैदराबाद 7,500 रुपये
रायपुर-कोलकाता 6,500-7,000 रुपये
जनवरी के पहले सप्ताह का हवाई किराया
रायपुर-दिल्ली 9,500-10,500 रुपये
रायपुर-मुंबई 8,900-9,800 रुपये
रायपुर-बेंगलुरु 8,000-10,500 रुपये
रायपुर-हैदराबाद 7,900 रुपये
रायपुर-कोलकाता 6,900-7,800 रुपये