Trending
Janjgir Champa Accident News: नए साल की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में उपसरपंच और पटवारी पति की मौत, 4 घायल
जांजगीर चांपा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सक्ती: जांजगीर चांपा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए हैं. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
जानकारी के मुताबिक मामला सक्ती के बाराद्वार थाना क्षेत्र का है
दरअसल, एक परिवार नए साल का जश्न मनाकर लौट रहा था. कार में पटवारी और उनकी पत्नी समेत 6 लोग सवार थे. इसी दौरान सक्ती के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। लवसरा उपसरपंच और पटवारी पति की मौके पर ही मौत हो गई।