निक किर्गियोस पर लगा खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिए 7500 डॉलर का जुर्माना

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
न्यूयॉर्क : ऑस्ट्रेलिया के तुनक मिजाज खिलाड़ी निक किर्गियोस पर यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मैच के दौरान खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिए 7500 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।
किर्गियोस को खेले गए मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में मौजूद किसी के प्रति अभद्र भाषा का उपयोग करने के लिए चेतावनी भी दी गई। ऐसा लग रहा था कि विंबलडन का विजेता यह खिलाड़ी अपने ही बॉक्स में किसी पर चिल्ला रहा था और उससे अधिक समर्थन करने या फिर वहां से चले जाने के लिए कह रहा था।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दूसरे सेट के दौरान चेयर अंपायर से गांजा की गंध आने की भी शिकायत की थी। किर्गियोस ने इस मैच में जीत दर्ज की थी। यह टूर्नामेंट में अभी तक किसी खिलाड़ी पर लगाया गया सर्वाधिक जुर्माना है।
(जी.एन.एस)